Raipur: Congress on Wednesday released a list of their star campaigners for the upcoming Chhattisgarh assembly elections.The Congress has entrusted the list containing a total of 40 star-campaigners to the Election Commission.
#ChhattisharhElection2018 #Congress #StarCampaigners
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कुछ ही वक्त बाकी रहा गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने बुधवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों के नामों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित कई शीर्ष नेताओं के नाम शामिल हैं।पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें